बुधवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआत लाल निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 26,812.78 अंक के मुकाबले 21 अंक की गिरावट के साथ 26,791.68 पर खुला। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार 23 जून को ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ बना रहेगा या अलग होगा इसको लेकर जनमत संग्रह होना है जिसका असर विश्व के सभी बाजारों पर देखने को मिलेगा। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.43 बजे सेंसेक्स 10.60 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 26,823.38 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.30 अंक के साथ 8,219.60 पर है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.03% की मामूली तेजी है वहीं बीएसई मिडकैप 0.03% की गिरावट दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.12% की कमजोरी है और निफ्टी स्मॉल 100 मे 0.03% की मामूली बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों डॉ.रेड्डीज में 2.40%, अदाणी पोर्ट्स में 1.33%, टीसीएस में 0.92%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.71%, एशियन पेंट्स में 0.71% और एचडीएफसी बैंक में 0.68% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.87%, टाटा स्टील में 1.65%, गेल में 0.97%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.78%, एचडीएफसी 0.73% और रिलायंस में 0.50% की गिरावट है। निफ्टी के 28 शेयर हरे निशान पर है जबकि 23 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment