वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजार अच्छी शुरुआत के बावजूद गिरकर बंद हुए।
डाओ जोंस पर 400 अंक की रेंज में कारोबार होते दिखा और आखिर में 175 अंक फिसलकर बंद हुआ।वहीं नैस्डैक में 0.7% की गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार पर महंगाई और आर्थिक मंदी की चिंता हावी होते दिखी। एसजीएक्स निफ्टी की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी देखी गई। हालाकि बैंकिंग शेयरों पर थोड़ा ज्यादा दबाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,723 का निचला स्तर जबकि 59,167 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,484 का निचला स्तर जबकि 17,651 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,258 का निचला स्तर जबकि 39,572 का ऊपरी स्तर छुआ।सेंसेक्स 0.28% या 168 अंक गिर कर 59,029 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.18% या 31 अंक गिर कर 17,624 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.53% या 210 अंक गिर कर 39,456 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 140 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.6%, बजाज ऑटो 2.13%, इंडसइंड बैंक 1.70% और एसबीआई (SBI) 0.92% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन 2.16%, बिड़लासॉफ्ट टेक 1.62%, एवेन्यू सुपरमार्ट 2.87% और पीवीआर 1.21% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। खबरों के कारण एक्शन में रहने वाले शेयरों में कॉनकॉर रहा जिसमें कैबिनेट से लैंड लीज पॉलिसी में बदलाव को मंजूरी मिलने का असर देखा गया। कॉनकॉर 8.55% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं इंश्योरेंस पॉलिसी के डिमैटेरियलाइजेशन को इंश्योरेंस रेगुलेटर यानी IRDAI मंजूरी मिलने के कारण सीडीएसएल (CDSL) में 5.82% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं चेन्नई पेट्रो में GRM यानी जीआरएम में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।इससे शेयर में 3.48% तक की तेजी देखी गई। वहीं ड्रीमफोक्स सर्विसेज के कल के शानदार लिस्टिंग के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर में करीब 2.32% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सीमेंट सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। श्री सीमेंट 7.05%, जेके लक्ष्मी सीमेंट 6.63%, सांघी इंडस्ट्रीज 9.97% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.24% तक की तेजी देखी गई।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.64%, ब्रिटानिया 1.64%, एसबीआई लाइफ 1.54% और अदानी पोर्ट्स 2.89% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में वोडाफोन आइडिया 6.56%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 6.54%, ईआईएच (EIH) 11.60% और वॉकहार्ट 8.81% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 07 सितंबर, 2022)
Add comment