तकनीक दिग्गज इंटेल और परिवहन कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।
डॉव जोंस और एसऐंडपी अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गये, जिसमें डॉव ने अपने लगातार 9 दिनों से चल रही बढ़त का सिससिला भी खो दिया।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 77.8 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 18,517.23 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 16.03 अंक (0.31%) की कमजोरी दिखी और यह 5,070.90 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 7.85 अंक (0.36%) की गिरावट आयी और यह 2,165.17 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में लगभग 650 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 750 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.23% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसके अलावा कल यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2016)
Add comment