अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में वृद्धि से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार में भी मजबूती दिख रही है।
सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने बुधवार के 31,671.71 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,725.85 पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 82.06 अंक या 0.26% की बढ़त के साथ 31,753.77 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) मजबूती के साथ 9,943.05 पर खुलने के बाद 28.15 अंक या 0.28% की तेजी के साथ 9,943.05 अंक के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.70% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.86% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.70% और निफ्टी स्मॉल में 0.77% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.91%, डॉ रेड्डीज लैब 1.18%, सिप्ला 1.13% और सन फार्मा 1.01% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 0.93%, भारती एयरटेल 0.65%, हीरो मोटोकॉर्प 0.43% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.39% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 36 शेयरों में बढ़त है, जबकि 14 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment