साल 2017 भारतीय शेयर बाजार के लिए धमाकेदार रहा, जिसमें सेंसेक्स में 28% और निफ्टी में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2017 में बाजार को जिन कारकों से से सहारा मिला, उनमें तरलता (Liquidity), सरकारी सुधार, सकारात्मक वैश्विक संकेत, राज्य चुनाव परिणाम और आय वृद्धि की उम्मीद शामिल हैं। बाजार के लिए कल समाप्त हुए वर्ष में निफ्टी मिडकैप (Nifty Midcap) ने जबरदस्त 47% की बढ़त हासिल की, जबकि निफ्टी बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और मेटल सूचकांक 30-48% ऊपर चढ़े। 2017 में जहाँ निफ्टी आईटी सेक्टर केवल 12% चढ़ा, वहीं फार्मा में 6% की कमजोरी आयी।
इसके अलावा कमोडिटीज देखें तो धातु, जस्ता, सीसा, निकेल, तांबा, इस्पात और एल्युमीनियम की कीमतों में 20-36% की वृद्धि हुई। साथ ही कीमती धातुओं में सोने की कीमतों में 13%, चांदी में 5.5% और पैलेडियम में 57% बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)
Add comment