अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी व्यापार युद्ध की चिंता से वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट का नकारात्मक असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
बीएसई में 1 मजबूत शेयर के मुकाबले तीन शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि निफ्टी 10,000 के नीचे बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी आयात पर 50 अरब डॉलर के आयात शुल्क की घोषणा की है। वहीं सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े दो और धोखाधड़ी मामले दर्ज किये, जिससे बैंक शेयर दबाव में रहे।
बीएसई सेंसेक्स 33,006.27 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 32,650.89 पर खुला। 32,720.03 का का ऊपरी स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 409.73 अंक या 1.24% की कमजोरी के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,114.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 9,968.80 पर खुल कर 116.70 अंकों या 1.15% की कमजोरी के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,027.70 और निचला स्तर 9,951.90 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 1.36% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.54% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.46% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.17% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 06 शेयर हरे और बाकी 25 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 0.99%, इन्फोसिस में 0.75%, पावर ग्रिड में 0.54%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.47%, कोल इंडिया में 0.09% और एशियन पेंट्स में 0.03% की तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में यस बैंक में सबसे ज्यादा 3.87%, ऐक्सिस बैंक में 3.34%, एसबीआई में 2.90%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.73%, टाटा स्टील में 2.40% और टाटा मोटर्स में 2.10% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती के अलावा 38 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment