कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार कमजोरी के साथ खुले।
नकारात्मक वैश्विक रुझानों और पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले आये एग्जिट पोल से बाजार दबाव में हैं। आज धातु, इन्फ्रा, वाहन, बैंक और फार्मा शेयरों में बिकवाली हो रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,673.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,204.66 पर खुल कर 35,111.34 के निचले स्तर तक फिसला। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 505.22 अंक या 1.42% की गिरावट के साथ 35,168.03 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,693.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,508.70 पर खुल कर 156.60 अंक या 1.46% की कमजोरी के साथ 10,537.10 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 1.61% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.55% की कमजोरी दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.94% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.95% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 06 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 02 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment