मुख्यतः बैंकिंग शेयरों में लिवाली की वजह से कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बेहतरीन मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 49,564.86 के मुकाबले शुक्रवार की सुबह बढ़ोतरी के साथ 49,833.98 पर खुला। कल दिन भर यह हरे निशान में रहा और ऊपर की ओर 50,591.12 तक उछल गया। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंकों या 1.97% की शानदार तेजी के साथ 50,540.48 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स के 28 शेयरों में बढ़ोतरी रही, जबकि केवल दो शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 4.48%, एसबीआई (SBI) में 4.30% और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 4.18% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddy’s Lab) में 0.37% की गिरावट रही।
पिछले बंद स्तर 14,906.05 के मुकाबले शुक्रवार को निफ्टी (Nifty) 269.25 अंकों या 1.81% की तेजी के साथ 15,175.30 पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी के 45 शेयरों में बढ़त, जबकि महज पाँच शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 22 मई 2021)
Add comment