वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अर्थव्यवस्था से जुड़े बड़े आंकड़ों के आने से पहले अमेरिकी बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार होते देखा गया।
300 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच डाओ जोंस 30 अंक फिसलकर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक पर भी हल्की गिरावट देखने को मिली। पेप्सी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। साथही कंपनी ने आय गाइडेंस भी बढ़ाया, जिसका असर वरुण बेवरेजेज 0.41% गिर कर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का मौहाल देखा गया। साप्ताहिक निपटान यानी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट पर बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,056 का निचला स्तर जबकि 57,568 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,957का निचला स्तर जबकि 17,112 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,438 का निचला स्तर जबकि 39,061 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.68% या 390 अंक गिर कर 57,235 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.64% या 109 अंक गिर कर 17,014 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.26% या 495 अंक गिर कर 38,624 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक सुधरा। सेंसेक्स में 180 अंकों का सुधार देखा गया।, निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 2.31%, एलएंडटी (L&T) 1.84%, एसबीआई लाइफ 2% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 1.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक रहा जिसमें अच्छी तिमाही नतीजों के कारण 3.16% तक की तेजी देखी गई। वहीं सन फार्मा भी 1.34% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कोल इंडिया में 1.06% तक की तेजी देखी गई जिसकी वजह कोल इंडिया के खदानों में गैसिफिकेशन के लिए किया गया करार है। आपको बता दें कि कोल इंडिया ने गेल (GAIL), भेल (BHEL) और आईओसी (IOC) के साथ गैसिफिकेशन के लिए करार किया है।
कमजोर नतीजे के कारण विप्रो के शेयर में 7.07% तक की गिरावट देखी गई। वहीं इंडियन होटल्स 4.04% और यूनाइटेड ड्रिलिंग में 7.50% तक का नुकसान देखा गया। वहीं उम्मीद से कम विशेष अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के कारण यूनिवर्सश फोटो इमेजिंग (Universus Photo Imagings) के शेयर में 17.44% तक की भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट 5.78%, एस्कॉर्ट कुबोटा 4.02%, टिमकेन इंडिया 4.13% और जोमैटो 3.92% तक का नुकसान देखा गया। कंपनी के कंसोर्शियम को 499 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने से शेयर 10.50% तक चढ़ कर बंद हुआ। कल्याण ज्वेलर्स 4.83% और तानला प्लेटफॉर्म 3.62%, त्रिवेणी इंजीनियरिंग 3.84% और फाइन ऑर्गेनिक 3.37% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर, 2022)
Add comment