वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ पर 13 दिनों से चली आ रही तेजी पर थमती दिखी। डाओ जोंस 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
नैस्डैक और एसऐंडपी (500) में करीब 0.5% की गिरावट रही। यूरोप के बाजार तेजी के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,563 का निचला स्तर जबकि 19,696 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 65,879 का निचला स्तर जबकि 66,351 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,239 का निचला स्तर जबकि 45,728 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 106 अंक या 0.16% गिर कर 66,160 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 14 अंक या 0.07% गिर कर 19,646 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.46% या 211 अंक गिर कर 45,468 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 280 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 230 अंक सुधरा।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 3.99%, पावर ग्रिड 2.99%, अपोलो हॉस्पिटल 2.52% और अदाणी एंटरप्राइजेज 1.43% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 1.84% एचडीएफसी बैंक 1.77%, बीपीसीएल (BPCL) 1.53% और टाटा मोटर्स 1.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में इंटेलेक्ट डिजाइन रहा जिसमें बेहतर नतीजों से शेयर 19.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं अच्छे नतीजों से अजंता फार्मा 4.07%, बिड़लासॉफ्ट टेक 3.41% और कमजोर नतीजों से एमऐंडएम फाइनेंस 3.96% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स 8.64%, प्रेस्टिज एस्टेट 8.14%, एनसीसी (NCC) 7.58% और आईबी हाउसिंग फाइनेंस 6.62% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सुप्रीम इंडस्ट्रीज 7.86%, जेके लक्ष्मी सीमेंट 7.65%, डॉ. लाल पैथलैब्स 5.13% और ब्लू डार्ट 4.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 28 जुलाई, 2023)
Add comment