साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laskmi Cement) के शुद्ध मुनाफे में मामूली गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 28.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 28.3 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा इसका शुद्ध राजस्व 871.8 करोड़ रुपये से 15.1% अधिक 1,003.2 करोड़ रुपये, एबिटा 2.4% अधिक 120.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 15.12% की तुलना में 13.36% रहा। इस बीच बीएसई में कंपनी का शेयर गुरुवार के 453.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 451.05 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.65 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 454.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)
Add comment