जेके सीमेंट (JK Cement) ग्रे सीमेंट की अपनी उत्पादन क्षमता 30% बढ़ा कर 1.4 करोड़ टन प्रतिवर्ष करेगी।
कंपनी इसके लिए अगले 3-4 सालों में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। क्षमता में वृद्धि के लिए जेके सीमेंट की योजनाओं में नयी इकाइयों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों की क्षमता का विस्तार शामिल है।
वहीं बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर शुक्रवार को 31.10 रुपये या 3.00% की कमजोरी के साथ 1,004.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,194.95 रुपये और निचला स्तर 630.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)
Add comment