इंटेक्स मोबाइल्स (Intex Mobiles) ने भारतीय बाजार में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन उतारा है।
इंटेक्स एक्वा (Intex Aqua) 3.2 एंड्रॉयड पर चलता है।
3.2 इंच का यह ड्यूल सिम फोन 480 x 320 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ टचस्क्रीन डिसप्ले में मौजूद है।
इसमें 1 गीगाहर्टड प्रोसेसर और 2एमपी रियर कैमरा लगा है। इसका वजन 125 ग्राम है। 256एमबी रैम को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 और जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी मौजूद है।
स्मार्टफोन में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा की भी सुविधा दी गयी है। इसमें फ्रूट निंजा, निमबज्ज, आईआरसीटीसी जैसे एप्लिकेशन प्री-इंस्टॉल्ड है। डिवाइस को नीले, काले और सफेद रंगों में उतारा गया है।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2012)
Add comment