एसर (Acer) सस्ते टैबलेट की श्रृंखला में एक नया टैबलेट उतारने जा रहा है।
कंपनी के सबसे सस्ते टैबलेट एसर आईकोनिया बी1 (Iconia B1) को बाजार में पेश किया जायेगा। यह एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 1024 x 600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 7 इंच की डिसप्ले स्क्रीन लगी हुई है।
इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ 512एमबी रैम की सुविधा दी गयी है। 8जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 भी लगाया गया है। इस टैबलेट का वजन 320 ग्राम है।
गौरतलब है कि जनवरी 2013 के आखिरी सप्ताह में इसे भारतीय बाजार में उतारा जायेगा।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये के आसपास बतायी जा रही है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2012)
Add comment