लावा (Lava) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है।
कंपनी ने जोलो ए1000 (Xolo A1000) स्मार्टफोन को वन ग्लास सॉल्यूशन (ओजीएस) तकनीक के साथ बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की टचस्क्रीन लगी है, जो 70.8एमएम चौड़ी और 8.8 एमएम मोटी है।
यह एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम लगी है। 8एमपी का रियर कैमरा, 1.2एमपी का फ्रंट कैमरा, 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2013)
Add comment