कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने भारत में नया स्मार्टफोन उतारा है।
कंपनी के ब्लैकबेरी जेड10 (Blackberry Z10) स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2एमपी एचडी फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वाई-फाई, 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एनएफसी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है।
यह स्मार्टफोन तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, पंजाबी, गुजराती और बंगाली जैसी आठ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
ब्लैकबेरी जेड10 को पिछले महीने सबसे पहले यूके, फिर कनाडा, यूएई और अमेरिका में लांच किया गया था।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,490 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2013)
Add comment