चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है।
जियोनी ई6 (E6) स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट से तैयार किया गया है। इसमें 5 इंच का एचडी डिसप्ले लगा है।
यह एंड्रॉयड के 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर और 5एक्सटी ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्स का ऑटो फोकस कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरे की भी सुविधा दी गयी है। कैमरे में फेस ब्यूटी, क्षैतिज (हॉरिजोन्टल) और वर्टिकल पैनोरमा (दृश्यपटल), ईरेजर, फेस डिटेक्शन, एक क्लिक में 99 स्नैप, जियोटैगिंग और स्माईल डिटेकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा भी है। स्मार्टफोन को 22,999 रुपये के प्री-ऑर्डर के साथ बुक किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2013)
Add comment