शेयर मंथन में खोजें

ऐप्पल (Apple) : आईफोन 5एस (Iphone 5S), आईफोन 5सी (Iphone 5C) भारत में

ऐप्पल (Apple) ने अपने बहुप्रतीक्षित आईफोन भारतीय बाजार में पेश किये हैं। ऐप्पल का आईफोन 5एस (Iphone 5S) और आईफोन 5सी (Iphone 5C) को आकर्षक रंगों में पेश किया गया हैं।

ऐप्पल आईफोन 5एस में 4 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें ड्यल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इमेज सेंसर के साथ इसमें रियर कैमरे की सुविधा भी दी गयी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसे कंपनी ने टचआईडी का नाम दिया है। इसका इस्तेमाल आईफोन 5एस को अनलॉक करने के लिए किया जाता है। आईफोन 5एस के 16 जीबी मॉडल की कीमत 53,500 रुपये, 32 जीबी के लिए 62,500 रुपये और 64 जीबी की कीमत 71,500 रुपये रखी गयी है। 

दूसरी तरफ, आईफोन 5सी में भी 4 इंच का एलईडी आईपीएस डिस्प्ले लगा है। यह ऐप्पल के ए6 चिपसेट की मदद से आईओएस 7 पर चलता है। इसे पोलीकार्बोनेट से तैयार किया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

आईफोन 5एस के 16 जीबी मॉडल की कीमत 41,900 रुपये और 32 जीबी की कीमत 53,500 रुपये है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2013)  

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"