एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है।
कंपनी ने एलजी जी3 (LG G3) स्मार्टफोन को 16 जीबी और 32 जीबी दो संस्करणों (वर्जन) में पेश किया है। एलजी जी3 मे 5.5 इच का डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2/3 जीबी रैम, लेजर ऑटो फोकस (एलएएफ) के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2.1 फ्रंट कैमरा लगा है।
स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की क्षमता वाली रिमूवेबल बैटरी लगी है। इसके 16 जीबी वर्जन की कीमत 47,990 रुपये और 32जीबी वर्जन की कीमत 50,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2014)
Add comment