देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट मॉडल स्विफ्ट का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे ग्लोरी एडिशन के नाम से लॉन्च किया है। ग्लोरी एडिशन में इंडन में कोई बदलाव नहीं किया गया है न हीं इसमें एयरबैग है। इसमे दोहरे रंग (सफेद और लाल रंग) का प्रयोग किया है। कंपनी ने कार के अंदरुनी हिस्से में भी काले और रंग का इस्तमाल किया है। इसके अलावा रियर पार्किंग, सेंसर्स, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी भी गाड़ी में दी गयी है। यह कार वीएक्सआई और वीडीआई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने वीएक्सआई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5,28,000 और वीडीआई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6,19,000 रुपये रखी है।
बीएसई में मारुति का शेयर 4355 रुपये का भाव पर खुला और दोपहर 3.30 बजे 9.25 रुपये या 0.21% बढ़ कर 4366.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 7 अक्टूबर 2015)