भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया लैपटॉप बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा माइक्रोमैक्स कैनवास एल1161 के नाम से इस लैपटॉप को पेश किया है जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। इस लैपटॉप में 1.83 Ghz क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर, ड्यूल कैमरा दिये गये हैं। लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जो माक्रोएसडी कार्ड 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं लैपटॉप में 5000 एमएएच की बैटरी है।
माइक्रोमैक्स अगले 12 से 18 महीनों में लैपटॉप क्षेत्र के बाजार में 10% हस्सेदारी हासिल करना चाहती है।
(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2015)