शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार गिरावट से उबरा, अंत में हल्की बढ़त

अमेरिकी शेयर बाजार में कल गुरुवार को शुरुआत कमजोर रही, लेकिन बाद में बाजार ने खुद को सँभाल लिया।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुरुआती कारोबार में 11,981 तक फिसला था, जहाँ इसमें 61 अंक की कमजोरी थी। लेकिन अंत में यह 20 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 12,062 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 04 अंक यानी 0.16% बढ़ कर 2,754 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 03 अंक यानी 0.24% की बढ़त दर्ज हुई और यह 1,307 पर पहुँचा।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने कल अमेरिकी अर्थव्यवस्था के वापस सँभलने के बारे में सकारात्मक टिप्पणियाँ की। बर्नांके ने उम्मीद जतायी है कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही उनका कहना है कि कमोडिटी भावों में तेजी के बावजूद महँगाई दर नीची ही रहेगी। इससे बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ा और बाजार निचले स्तरों से उबर गया। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के निजी नियोक्ताओं ने जनवरी में बाजार अनुमानों से ज्यादा नयी नौकरियाँ दी। इन खबरों के बावजूद निवेशक अभी बड़े फैसले करने से कतरा रहे हैं। मिस्र में चल रहा आंदोलन अभी बाजार की सबसे बड़ी चिंता है।
श्रम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते बेरोजगारी भत्ते का दावा करने वालों की संख्या घटी है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"