शेयर मंथन में खोजें

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 105, सेंसेक्स 362 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद शानदार रिबाउंड देखा गया। डाओ जोंस में 485 अंकों की तेजी देखी गई। इंट्राडे में डाओ जोंस ने 41,000 का स्तर छुआ। NVIDIA में 3.5% उछाल से नैस्डैक पर बढ़िया कारोबार हुआ।

 नैस्डैक में करीब 200 अंकों की तेजी रही। यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,445 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,196 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.44% या 362 अंक चढ़ कर 81,922 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,897 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,130 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.42% या 105 अंक चढ़ कर 25,041 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,958 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,366 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.3% या 154 अंक चढ़ कर 51,272 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा। बैंक निफ्टी में निचले स्तर से 314 अंकों का सुधार दिखा।  

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब रहा जिसमें 4.89%, एलटीआई माइंडट्री 3.20%, भारती एयरटेल 2.28% और विप्रो 2.12% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में (HDFC Life) रहा जिसमें 4.47% तक की कमजोरी देखने को मिली । जीएसटी काउंसिल की बैठक में प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी दर को घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं होने से दबाव दिखा। एसबीआई लाइफ (SBI Life) 2.54%, बजाज फिनसर्व 1.93% और श्रीराम फाइनेंस 1.68% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

इसके अलावा जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें पीरामल फार्मा रहा जिसमें 6.9% की मजबूती दिखी। इसके अलावा ग्लेनमार्क लाइफ 6.57% चढ़ कर बंद हुआ। सेंचुरी टेक्सटाइल की ओर मुंबई के वर्ली में 10 एकड़ जमीन खरीदने की खबर से शेयर में तेजी दिखी और 5.52% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट के शेयर में भी ऑर्डर मिलने से तेजी दिखी और शेयर 3.94% चढ़ कर बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में आज बढ़िया कारोबार हुआ उसमें प्रिज्म जॉनसन 19.60%, सुमिटोमो केमिकल्स 14.49%, सुप्रजित इंजीनियरिंग 8.93% और जुबिलेंट इंग्रीविया 8% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें ऑयल इंडिया 3.97%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 3.72%, यूनो मिन्डा 3.26% और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) 3.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"