शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत, निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी, मिडकैप ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 40 अंक बढ़कर बंद हुआ। डाओ जोंस रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 और नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखने को मिली।

वहीं S&P 500 और नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। आज के दिन बाजार में रिकॉर्ड लगाने की होड़ सी दिखी। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। 

सेंसेक्स ने 84,607 का निचला स्तर तो 84,980 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.45% या 384 अंक चढ़ कर 84,928 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,847 का निचला स्तर तो वहीं 25,956 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.57% या 148 अंक चढ़ कर 25,939 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 53,741 का निचला स्तर तो 54,198 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.58% या 312 अंक चढ़ कर 54,106 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप ने 60,251 का निचला स्तर तो वहीं 60759 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी मिडकैप 0.84% या 503 अंक चढ़ कर 60,712 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जो 3.21% की मजबूती के साथ बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.35%, बजाज ऑटो 3.33% और एसबीआई (SBI) 2.58% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 1.68%, टेक महिंद्रा 0.92%, आईसीआईसीआई बैंक (IICI) 1.24% और डिवीज लैब 1.43% तक के मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी उसमें फिनोलेक्स केबल्स 10.05%, वीआईपी इंडस्ट्रीज 11.64%, वी मार्ट 7.82% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.84% तक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुए।वहीं जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें कॉनकॉर्ड बायोटेक 8.41%, सटर्लिंग ऐंड विल्सन 4.90%, एडवांस्ड एंजाइम 3.86% और एरिस लाइफसाइंसेज 3.08% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

ब्रोकरेज रेटिंग के आधार पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें अंबर एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 14.88% का बड़ा उछाल दिखा। वहीं इंडिजेन भी 4.17% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा मैनकाइंड फार्मा में भी 4.52% की मजबूती देखने को मिली। वहीं कॉनकॉर (concor) को ASM की लिस्ट में डालने से शेयर पर दबाव दिखा और 0.62% के मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ।
वोडाफोन आज दो वजहों से सुर्खियों में रहा। नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ मेगा डील के अलावा कॉनकॉल में हाल में हुए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी देने से शेयर में अच्छा उछाल दिखा। शुरुआती कारोबार में शेयर में करीब 10% का उछाल दिखा, हालाकि आखिर में 3.34% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्पाइसजेट के क्यूआईपी के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने की खबर से शेयर में 6.23% की तेजी दिखी। इसके अलावा ग्लेनमार्क फार्मा को यूएसएफडीए से क्लीन चिट मिलने से शेयर में 4.63% की मजबूती दिखी। वहीं अमृत डिस्टीलरिज के साथ रॉयल्टी बेसिस पर कई प्रीमियम ब्रांड की शराब बिक्री के साथ बॉटलिंग के लिए करार किए जाने से शेयर में 4.27% तक की बढ़त देखने को मिली।
बैंक निफ्टी की तेजी का असर सरकारी बैंकों के शेयरों में साफ तौर पर दिखा। बैंक ऑफ इंडिया 8.05%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 5.54%, इंडियन बैंक 5.37% और यूको बैंक 4.86% की बढ़त के साथ बंद हुए। सरकारी शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। गेल (GAIL) 3.85%, ओएनजीसी (ONGC) 3.21%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 3.23% और बीएचईएल (BHEL) 3.02% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"