शेयर मंथन में खोजें

सपाट शुरुआत के बाद भी बाजार में बना रिकॉर्ड, निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में 4 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा। नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अमेरिकी बाजार फिसले। हालाकि कारोबारी सत्र के दौरान
S&P ने रिकॉर्ड स्तर छुआ।

 डाओ जोंस 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ। नैस्डेक सपाट बंद हुआ। आज यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर नजर बनी रहेगी। यूरोप के बाजारों में भी सुस्त कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 85,107 का निचला स्तर तो 85,930 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.78% या 666 अंक चढ़ कर 85,836 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,998 का निचला स्तर तो वहीं 26,251 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.81% या 212 अंक चढ़ कर 26,216 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 54,011 का निचला स्तर तो 54,467 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.51% या 274 अंक चढ़ कर 54,375 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 730 अंक संभला। निफ्टी में निचले स्तर से 216 अंकों का सुधार दिखा। वहीं बैंक निफ्टी 365 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी रहा जो 4.68% की मजबूती के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स 3.07%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.15% और श्रीराम फाइनेंस 2.96% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.30%, ओएनजीसी (ONGC) 1.17% और लार्सन ऐंड टूब्रो 0.84% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रोकरेज के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें ट्रेंट 3.03% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं क्रॉम्टन ग्रीव्स कंज्यूमर 5.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें जी मीडिया कॉरपोरेशन रहा जिसमें फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक की खबर से शेयर में 19.96% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी 360 One WAM उसमें 4.48%, नाल्को 4.01%, ब्लू स्टार 4.07% और सेल (SAIL) 3.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें कल्याण ज्वैलर्स 5.47%, केफिन टेक 4.98%, कॉनकॉर्ड बायोटेक 4.48% और वेंकीज में 4.66% की कमजोरी देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"