शेयर मंथन में खोजें

भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में गिरावट, निफ्टी 235, सेंसेक्स 808 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजार से कमजोरी के संकेत देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। मिडिल-ईस्ट इलाके में बढ़ते तनाव का असर देखा गया। इजरायल की ओर से हमला जारी रखने की चेतवानी का असर बाजार पर दिखा। डाओ जोंस 0.44% या 185 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक सपाट बंद हुआ। यूरोप के बाजार में भी कमजोरी रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब सपाट शुरुआत हुई। हालाकि बाद में इसमें करीब 50 अंकों तक की कमजोरी देखी गई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार गिरावट पर खुले। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। आखिर में बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 81,532 का निचला स्तर तो 83,368 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.98% या 808 अंक गिर कर 81,688 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,967 का निचला स्तर तो वहीं 25,485 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.93% या 235 अंक गिर कर 25,014 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,347 का निचला स्तर तो 52,358 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.74% या 383 अंक गिर कर 51,462 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 550 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं स्मॉलकैप में भी करीब 200 अंकों का नुकसान दिखा। निफ्टी 12 सितंबर के बाद 25,000 के नीचे फिसला।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.54%, बजाज फाइनेंस 2.86%, नेस्ले 2.33% और हीरो मोटोकॉर्प 2.10% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.51%,ओएनजीसी (ONGC) 1.18%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC LIfe) 1% और टेक महिंद्रा 0.56% की बढ़त के साथ बंद हुए।

ईरान-ईजरायल के बीच मौजूदा तनाव के कारण कच्चे तेल में आई तेजी का असर जिन शेयरों पर दिखा उसमें बर्जर पेंट्स 2.94%, कंसाई नेरौलेक 3.02%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 3.53% और जेके टायर 2.34% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी शेयरों में आज भी गिरावट देखी गई। गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.80%, रेमंड 3.57% और डीएलएफ (DLF) 2.18% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में दबाव दिखा। जॉनसन हिताची 4.28%, अंबर एंटरप्राइजेज 5.07%, ब्लू स्टार 3.92% और केन्स टेक्नोलॉजी 3.32% की गिरावट के साथ बंद हुए। चुनिंदा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। होम फर्स्ट फाइनेंस 4.90% और एप्टस वैल्यू 4.57% तक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तिमाही के अपडेट के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें एवेन्यू सुपरमार्ट्स रहा जिसमें 4.40% और एमऐंडएम फाइनेंस 6.56% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं वीआईपी इंडस्ट्रीज में 7.95% का बड़ा उछाल दिखा। वहीं शेयर बाजार में आज पारी करने वाली डिफ्यूजन इंजीनियर्स एनएसई पर 15 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

(शेयर मंथन,4 अक्टूबर 2024)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"