Gold and Silver Price Target News: 2550 डॉलर का स्तर टूटने के बाद ही बनायें कोई भी राय
Expert Shomesh Kumar: अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2800 डॉलर को सोने का शीर्ष स्तर मान लेना चाहिए। मेरा मानना है कि सोने के भाव 2500-2800 डॉलर के दायरे में कंसोलिडेट करेंगे। इसके अलावा अगर भूराजनीतिक स्थिति में सुधार होता है तो केंद्रीय बैंकों के स्वर्ण भंडार के प्रयास हल्के पड़ सकते हैं।