भारतीय शेयर बाजार में साल के आखिरी साप्ताहिक और मासिक वायदा निप्टान के दिन गुरुवार (26 दिसंबर) को सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है।। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 18.50 अंकों की नरमी दिखायी दे रही है और ये 0.08% की गिरावट के साथ 23,797.50 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।
इससे पहले मंगलवार (24 दिसंबर) को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर लाल निशान में बंद हुए। कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी। मगर शुरुआती घंटे में ही बाजार तेजी गँवा कर लाल निशान में चले गये। इसके दोनों सूचकांक संभले और मजबूत बढ़त बनाते हुए दिन के उच्च स्तर पर चले गये। मगर एक बार फिर ये बिकवाली के दबाव में टूट गये। मगर निचले स्तरों पर खरीदारी आने ये हरे निशान में बने रहे। तकरीबन 1.45 बजे के आसपास बाजार लाल निशान में चले गये और अस्थिरता के बीच मामूली नुकसान दर्ज करते हुए बंद हो गये। एनएसई के निफ्टी में जहाँ 25.80 अंकों की नरमी आयी और ये 0.11% की सुस्ती के साथ 23,727.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का सेंसेक्स 67.30 अंक टूट कर 0.09% की गिरावट के साथ 78,472.87 के स्तर पर बंद हुआ।
एशिया के प्रमुख बाजार में आज अवकाश के चलते बाजार बंद हैं और कारोबार नहीं हो रहा है।
सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार में बुधवार (25 दिसंबर) को अवकाश के चलते बाजार बंद रहे और यहाँ भी कारोबार नहीं हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार बुधवार (25 दिसंबर) को अवकाश के चलते बाजार बंद रहे और यहाँ भी कारोबार नहीं हुआ।
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment