शेयर मंथन में खोजें

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह होंगे गृह मंत्री, राजनाथ के पास होगा रक्षा मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को कैबिनेट पोर्टफोलिओ के बँटवारे की घोषणा कर दी गयी है।

अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि नयी कैबिनेट में भाजपा के कद्दावर नेता और लखनऊ से सीट जीत कर आये राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री चुना गया है। वहीं नितिन गडकरी को परिवहन के साथ ही इस बार एमएसएमई (छोटे और मध्यम उद्यम) मंत्रालय का भार सौंपा गया है। वहीं सुब्रह्मण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा निर्मला सीतारमण देश की नयी वित्त मंत्री होंगी, जबकि राम विलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी में हराने वाली स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्री और कपड़ा मंत्री बनाया गया है। मोदी सरकार की नयी कैबिनेट में नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय मिला है।

देखें बाकी सूची -

रविशंकर प्रसाद - कानून और न्याय मंत्री; संचार मंत्री; और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

प्रकाश जावड़ेकर - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री; और सूचना और प्रसारण मंत्री

पीयूष गोयल - रेल मंत्री; और वाणिज्य और उद्योग मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री; और इस्पात मंत्री

डीवी सदानंद गौड़ा - रसायन और उर्वरक मंत्री

हरसिमरत कौर बादल - खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

रमेश पोखरियाल - मानव संसाधन विकास मंत्री

(शेयर मंथन, 31 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"