चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित क्षेत्र में चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। असम, प. बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में मार्च-अप्रैल के दौरान चुनावी प्रक्रिया चलेगी और 2 मई को मतगणना होगी।
- असम में 126 सीटें, तीन चरणों में होंगे चुनाव
- असम में मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को
- प. बंगाल में 294 सीटें, आठ चरणों में होंगे चुनाव
- प. बंगाल में पहला चरण 27/3, दूसरा 1/4, तीसरा 6/4 को
- प. बंगाल में चौथा चरण 10/4, पाँचवाँ 17/4, छठा 22/4 को
- प. बंगाल में सातवाँ चरण 26/4 और आठवाँ 29/4 को होगा
- पुडुचेरी में 30 सीटें, 6 अप्रैल को होंगे चुनाव
- तमिलनाडु में 234 सीटें, 6 अप्रैल को होंगे चुनाव
- केरल में 140 सीटें, 6 अप्रैल को होंगे चुनाव
(शेयर मंथन, 26 फरवरी 2021)