पंजाब में चुनाव से पहले राजनीतिक भाषा में 'दलित' और सरकारी भाषा में अनुसूचित जाति (एससी) के कहे जाने वाले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भाजपा सबने कुछ-न-कुछ वादे कर रखे थे।
अब कांग्रेस ने इन सबके वादों पर भारी पड़ने के लिए राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाने का दाँव चला है। पर इसके साथ कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के एक बयान से यह प्रश्न भी उठ गया कि कांग्रेस ने कितने दिनों के लिए दलित मुख्यमंत्री बनाया है? क्या चरणजीत सिंह चन्नी केवल विधानसभा चुनाव होने तक के लिए मुख्यमंत्री बनाये गये हैं, अगर क्रिकेट की भाषा में कहें तो क्या वे "नाइट वाचमैन" बनाये गये हैं? वहीं मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह क्या पलटवार करेंगे? पंजाब में दलित मतों की चौतरफा खींचतान वाली राजनीति पर देखें राजनीतिक विश्लेषक रमणीक सिंह मान और वरिष्ठ पत्रकार ओंकार चौधरी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#Punjab #DalitCM #DalitPolitics #CharanjitSinghChanni #Congress #CaptainAmarinderSingh
(शेयर मंथन, 22 सितम्बर 2021)