प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिनों की अमेरिका यात्रा के सभी मुख्य बिंदु पूरे हो चुके हैं।
चार देशों के समूह क्वाड की शिखर बैठक हो, या संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, दोनों में आतंकवाद से लड़ने के साथ-साथ चीन के विस्तारवाद पर अंकुश लगाने की बात भी प्रमुखता से सामने आयी। इस यात्रा की बड़ी सफलताएँ क्या रहीं, और क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से प्रधानमंत्री मोदी के बीच संबंधों की नयी शुरुआत हो सकी? देखें इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#PM_Modi #PM_Narendra_Modi_US_Visit #Joe_Biden #KamalaHarris #QUAD #UNGA, UnitedNations
(शेयर मंथन, 27 सितम्बर 2021)