शेयर मंथन में खोजें

यूनियन म्यूचुअल फंड (Union Mutual Fund) ने विनय पहाड़िया (Vinay Paharia) को किया मुख्य निवेश अधिकारी नियुक्त

यूनियन म्यूचुअल फंड (Union Mutual Fund) ने विनय पहाड़िया (Vinay Paharia) को मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है।

पहाड़िया म्यूचुअल फंड के पूरे निवेश संचालन को देखेंगे। यूनियन म्यूचुअल फंड से जुड़ने से पहले पहाड़िया ने इन्वेस्को म्यूचुअल फंड में 15 सालों तक विभिन्न इक्विटी योजनाओं का प्रबंधन किया है। इसके अलावा उन्होंने डीबीएस चोलामंडलम म्यूचुअल फंड (DBS Cholamandalam Mutual Fund), केआर चॉक्सी शेयर्स (KR Choksey Shares) और फर्स्ट ग्लोबल स्टॉकब्रोकिंग (First Global Stockbroking) के साथ भी काम किया है।
गौरतलब है कि 31 मार्च 2018 को इक्विटी, डेब्ट और हाइब्रिड श्रेणी में 9 ओपन-एंडेड और 3 क्लोज-एंडेड योजनाओं में यूनियन म्यूचुअल फंड की औसत एयूएम 4,305.04 करोड़ रुपये की रही। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"