आज जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर में करीब 8.50% की बढ़त हुई है।
दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि 24 जुलाई को इसके निदेशक की मंडल की बैठक होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इसके बाद ही जस्ट डायल में तेजी आयी। बीएसई में कंपनी के शेयर ने 354.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 3670.30 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक के कोराबर में यह 389.85 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 364.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 12.20 बजे यह शेयर 30.05 रुपये या 8.48% की मजबूती के साथ 384.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)
Add comment