रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लगातार कारोबार विस्तार कर रही है। इसके तहत कंपनी चेन्नई में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
बंगलुरू आधारित रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज को चेन्नई आवासीय पोर्टफोलियो से करीब 13,000 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है। कंपनी के चेन्नई के माउंट रोड स्थित प्रोजेक्ट की कुल डेवलपमेंट वैल्यू करीब 1800 करोड़ रुपये है। 10 लाख वर्ग फुट वाले इस प्रोजेक्ट में 60% जगह आवासीय जबकि बाकी जगह ऑफिस और रिटेल स्पेस के लिए रखा गया है। कंपनी की चेन्नई मार्केट में कारोबार को दोगुना करने की योजना है। कंपनी की माउंट रोड पर अधिगृहित की गई जमीन पर मिक्सड यूज डेवलपमेंट की योजना है। यहां पर बनने वाले घरों की कीमत 20,000 रुपये प्रति वर्ग फुट रखी गई है। कंपनी करीब 200 अपार्टमेंट बनाने जा रही है जिसमें 3,4 और 5 बेडरूम वाले घर शामिल होंगे। कंपनी ने अभी तक 3-5 प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है जिसमें आवासीय, होटल, ऑफिस और छोटे रिटेल बिल्डिंग्स शामिल है। कंपनी का कारोबार बंगलुरू के अलावा मैसूर तक फैला हुआ है। कंपनी की इसके अलावा चेन्नई, कोच्चि, त्रिवेंद्रम और दक्षिण भारत के कुछ छोटे शहर शामिल हैं। कंपनी गिफ्ट सिटी में भी कारोबार कर रही है। कंपनी की कुल 1.5 करोड़ वर्ग फुट जमीन विकसित करने की योजना है जिसमें आवासीय, ऑफिस और होटल शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी अगले वित्त वर्ष में अतिरिक्त 8000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी की कुछ प्रोजेक्ट्स करीब 30 लाख वर्ग फुट आवासीय और 10 लाख वर्ग फुट ऑफिस के लिए उतारने की योजना है। कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष में जमीन खरीद पर करीब 1000-1500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
(शेयर मंथन, 13 जून 2024)
Add comment