दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली है। यह ब्लॉक डील फोसुन फार्मा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
फोसुन फार्मा ने कंपनी के 82 लाख शेयरों की बिक्री की है। आपको बता दें कि फोसुन फार्मा शंघाई फोसुन फार्मा (ग्रुप) कंपनी की सब्सिडियरी है। इस ब्लॉक डील के बाद 90 दिनों का लॉक इन पीरियड होगा। इसका मतलब कंपनी और शेयर नहीं बेच पाएगी। यह ब्लॉक डील 1750 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। यह भाव शेयर के मंगलवार को बंद हुए भाव से 4.9% डिस्काउंट पर है। बुधवार को यानी करीब 1.02 करोड़ शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिले जो की करीब 6.2% हिस्से के करीब है। यह ब्लॉक डील करीब 1815 करोड़ रुपये का हुआ है। फोसुन फार्मा ने 2017 में ग्लैंड फार्मा में 74% हिस्से का अधिग्रहण किया था। इसके लिए कंपनी ने 110 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। यह हिस्सा खरीद इन्वेस्टर ग्रुप से की गई थी जिसमें केकेआर भी शामिल था। ग्लैंड फार्मा की लिस्टिंग नवंबर 2020 में की गई थी। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 6499 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें 1944 करोड़ रुपये की रकम 70 एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए गए थे। आईपीओ का इश्यू प्राइस 1500 रुपये था और शेयर 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। ब्लॉक डील के बाद 0.63% गिरकर 1828.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 जून 2024)
Add comment