शेयर मंथन में खोजें

2458 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल शेयर जारी को वोडाफोन आइडिया बोर्ड से मंजूरी

आदित्य बिड़ला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कर्ज करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत कंपनी के बोर्ड ने प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

 कंपनी मोबाइल हैंडसेंट बनाने वाली नोकिया और एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी। प्रेफरेंशियल शेयर 14.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए जाएंगे। यह भाव गुरुवार को बंद हुए भाव से 8% डिस्काउंट पर है। हालाकि अलॉटमेंट प्राइस एफपीओ (FPO) के इश्यू प्राइस के मुकाबले 35% अधिक है। इसके लिए 6 महीने का लॉक इन पीरियड रखा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि दोनों कंपनियां 6 महीने तक इन शेयरों को नहीं बेच पाएंगी।

वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 166.07 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। यह शेयर एक या एक से ज्यादा चरणों में जारी किए जाएंगे। नोकिया और एरिक्सन को जारी किए जाने वाले इन शेयरों की कुल वैल्यू 2458 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि यह दोनों लाभार्थी गैर प्रोमोटर एंटीटीज हैं । हालाकि कंपनी के मुख्य वेंडर्स में से एक हैं। वोडाफोन आइडिया 102 करोड़ इक्विटी शेयर 14.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नोकिया सॉल्यूशंस ऐंड नेटवर्क्स को जारी करेगी। इसके अलावा 938 करोड़ रुपये मूल्य के 63.37 करोड़ इक्विटी शेयर एरिक्सन को 14.8 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी किए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक नोकिया और एरिक्शन को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने से कंपनी के बकाए को खत्म करने में मदद मिलेगी। इससे कंपनी की पूंजीगत जरूरत को पूरा करने में ममदद मिलेगी। साथ ही भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में बेहतर क्वालिटी के 4G और 5G नेटवर्क बनाएगी। प्रेफरेंशियल इश्यू के बाद नोकिया की कंपनी में 1.5% जबकि एरिक्सन की 0.9% हिस्सेदारी होगी। प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 37.3% जबकि सरकार की हिस्सेदारी 23.2% रहेगी। मंजूरी के लिए कंपनी ने 10 जुलाई को EGM बुलाई है। मार्च 2024 तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 21.2 करोड़ थी। कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.25% गिर कर 16.07 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 13 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"