प्रेस्टिज एस्टेट्स के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने क्यूआईपी (QIP) यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कंपनी की दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ है। कंपनी के बोर्ड की 21 जून यानी शुक्रवार को हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। क्यूआईपी के जरिए अधिकतम 5000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयर या दूसरे योग्य सिक्योरिटीज जारी कर फंड जुटाएगी। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट के एसेट्स को मोनेटाइज करने यानी बिक्री को भी मंजूरी दी है। आपको बता दें कि प्रेस्टिज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी है। इसकी बिक्री शेयर जारी कर की जाएगी। इसकी बिक्री शेयरधारकों से मंजूरी, बाजार की स्थिति और जरूरी मंजूरी के ऊपर निर्भर करेगा। इसके लिए बोर्ड ने एक सब-कमिटी का भी गठन किया है जो इसके स्ट्रक्चर और प्रक्रिया को देखेगी। सब कमिटी के ऊपर कंप्लायंस को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। हाल ही में जारी कंपनी के चौथी तिमाही में मुनाफा 70% घटकर 140 करोड़ रुपया रहा था। कंपनी का शेयर 1.52% गिर कर 1983.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 21 जून 2024)
Add comment