भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा ने टाकेडा (Takeda) के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी गैस्ट्रोइंटेसटाइनल दवा को भारत में उतारेगी। इसके लिए कंपनी ने टाकेडा के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। कंपनी ने टाकेडा के साथ नॉन-एक्सक्लूसिव पेटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। इस करार के तहत Vonoprazan दवा की बिक्री भारत में करेगी। यह दवा भारत में 10 और 20 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद है।
आपको बता दें कि Vonoprazan एक ओरली एक्टिव पीसीएबी (PCAB) यानी पोटैशियम एसिड ब्लॉकर दवा है जिसका इस्तेमाल आहार नली में सूजन के अलावा एसिड पेप्टिक से जुड़ी बीमारी में किया जाता है। इसका इस्तेमाल पाचन संबंधी विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।सन फार्मा के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति गनोरकर ने कहा कि सन फार्मा गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के कारोबार में अग्रणी है। हम Vonoprazan को भारतीय बाजार में उतारने को लेकर काफी उत्सुक हैं। टाकेडा के साथ यह करार कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें मरीजों के साथ हेल्थकेयर प्रैक्टिशनर को पेट से जुड़ी बीमारी को दूर करने वाली दवा का एक और विकल्प मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि जीईआरडी (GERD) यानी गैस्ट्रोएसोफैगल रिफल्कस डिजीज भारत में बहुत ही सामान्य है। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से इस दवा को नवंबर 2023 में मंजूरी मिली है। इस दवा को टाकेडा ने खोजने के साथ विकसित भी किया है। कंपनी का शेयर 0.25% चढ़ कर 1,467.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 जून 2024)
Add comment