शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2025 के लिए गाइडेंस में कटौती से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर टूटा

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह बैंक की ओर से वित्त वर्ष 2025 के लिए लोन में वृद्धि को लेकर जारी गाइडेंस में कटौती की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ग्रॉस लोन ग्रोथ गाइडेंस 25% से घटाकर 20% किया है।

 यही नहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) गाइडेंस भी 22% से घटाकर 20% किया है। हालाकि बैंक ने क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 1.4%/1.5% से बढ़ाकर 1.7% कर दिया है। बैंक की जमा वृद्धि सकल लोन बुक में वृद्धि के अनुकूल है। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) गाइडेंस 9% पर बरकरार रखा है। बैंक ने एमएफआई (MFI) पोर्टफोलियो में जोखिम के कारण गाइडेंस में कटौती की है। बैंक के मुताबिक गुजरात,राजस्थान,केरला,पंजाब और हरियाणा में MFI कारोबार में दिक्कत है। बैंक अगले 6 से 9 महीनों में यूनिवर्सल बैंक के लिए अर्जी देगी। बैंक का सुरक्षित बुक को बढ़ाने की योजना है। गोल्ड लोन को भी बढ़ाने पर बैंक का जोर है। बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 तक (FY26) तक गोल्ड लोन देने वाले शाखाओं की संख्या 259 से बढ़कर 441 हो जाएगी। वहीं अफोर्डेबल हाउसिंग बुक में भी 40% की वृद्धि की योजना है। गाइडेंस में कटौती के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने लक्ष्य घटाया है। ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने लक्ष्य 60 से घटाकर 48 रुपया कर दिया है। वहीं HSBC ने लक्ष्य 58 से घटाकर 53 रुपया कर दिया है। इसके अलावा DAM कैपिटल ने लक्ष्य 64 से घटाकर 61 रुपया कर दिया है। बैंक का शेयर 5.23% गिर कर 45.83 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 24 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"