बायोकॉन के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को ईएमए यानी यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) से बायोसिमिलर दवा Bevacizumab की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा की मंजूरी से यूरोप में मरीजों की इस दवा की मांग को पूरी की जा सकेगी।
इस दवा का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है। इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कर्नाटक स्थित बंगलुरू इकाई में किया जाएगा। कंपनी के बंगलुरू स्थित इकाई को सितंबर 2022 में Trastuzumab के उत्पादन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। यह दवा मल्टी प्रोडक्ट मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज (mAbs) के तौर पर काम करता है। इसके अलावा यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) से बंगलुरू के बायोसिमिलर इकाई के गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस सर्टिफिकेट को भी रिन्यु किया गया है। यही नहीं कंपनी के मलेशिया स्थित इंसुलिन इकाई को भी नियमित जीएमपी जांच के बाद सर्टिफिकेट को रिन्यु किया गया है। यह सर्टिफिकेट यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) की ओर से आयरलैंड के हेल्थ प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी की ओर से दिया गया है। बायोकॉन का शेयर 1.01% गिर कर 342.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद किया है।
(शेयर मंथन, 24 जून 2024)
Add comment