स्वान एनर्जी टीओपीएल यानी ट्रायम्फ ऑफशोर प्राइवेट लिमिटेड के 49% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। इस हिस्से का अधिग्रहण कंपनी आईएफएफसीओ यानी इफ्को (IFFCO) से करेगी। कंपनी इस अधिग्रहण के लिए 440 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इफ्को यानी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड से यह अधिग्रहण करेगी।
कंपनी की फ्लोटिंग स्टोरेज रीगैसिफिकेशन इकाई यानी एफएसआरयू (FSRU) सेक्टर में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में यह फैसला लिया गया है। 24 जून को कंपनी की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार करने के बाद इसे मंजूरी मिली। बोर्ड से 26.2 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी मिली है। इस सौदा शेयर परचेंज एग्रीमेंट के तहत किया गया है। इस हिस्सा खरीद के बाद स्वान एनर्जी का टीओपीएल में हिस्सा 51% से बढ़कर 100% हो जाएगा। सौदे के पूरा होने के बाद टीओपीएल कंपनी की सब्सिडियरी बन जाएगी। यह सौदा पार्टी रिलेटेड ट्रांजैक्शन नहीं है। इसका मतलब टीओपीएल में न तो प्रोमोटर ग्रुप औरना ही ग्रुप कंपनी की कोई दिलचस्पी नहीं है। यह अधिग्रहण फ्लोटिंग स्टोरेज रीगैसिफिकेशन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है और IFFCO के लिए इस इंडस्ट्री से निकलने का विकल्प उपलब्ध होगा। इस अधिग्रहण प्रक्रिया के 10 अगस्त और इससे पहले पूरी होने की उम्मीद है। शेयर का अधिग्रहण शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत 16.78 रुपये प्रति शेयर के भाव से किया जाएगा।टीओपीएल का गठन 24 मई 2017 को किया गया था जिसका काम FSRU वेसल को ऑपरेट करना था। स्वान एनर्जी का शेयर 0.48% चढ़ कर 627.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 25 जून 2024)
Add comment