कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कारोबार के लिए कई ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी को करीब 2333 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं।
यह ऑर्डर भारत और विदेश में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए मिले हैं। इसके अलावा ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन ऑर्डर भी इंडस्ट्रियल इकाई के लिए मिले हैं। यह इंडस्ट्रियल इकाई मेटल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। यही नहीं कंपनी को भारत में आवासीय बिल्डिंग के लिए भी ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी को यह अवॉर्ड उसकी संयुक्त उपक्रम के अलावा अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज को मिले हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मुनोत ने कहा कि इससे कंपनी की ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी होगी। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में कंपनी की मौजूदगी बढ़ेगी। साथ ही बिल्डिंग और फैक्ट्रीज में भी कंपनी की क्षमता बढ़ेगी। मार्च के अंत में कंपनी को 2071 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले थे। यह ऑर्डर अंडरग्राउंट मेट्रो रेल के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए मिले थे। कंपनी का शेयर 0.93% चढ़कर 1184.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 25 जून 2024)
Add comment