जयपुर आधारित बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 30% बढ़ा है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 387 करोड़ रुपये से बढ़कर 502.6 करोड़ रुपये हो गया है।
एनआईआई (NII) में 54% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 1246 करोड़ रुपये से बढ़कर 1920.5 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 1.67% से बढ़कर 1.78% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 0.55% से बढ़कर 0.63% दर्ज हुआ है। सकल एनपीए 1237.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1613.2 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि शुद्ध एनपीए 401 करोड़ रुपये से बढ़कर 562.6 करोड़ रुपये से स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP)में 81% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 546 करोड़ रुपये से बढ़कर 988 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 6% पर बरकरार है। बैंक के कॉस्ट टू इनकम रेश्यो में 5.09% घटकर 59.9% हो गया है। रिटर्न ऑन इक्विटी 13.2% जबकि रिटर्न ऑन एसेट्स 1.6% रहा है। बैंक का शेयर 4.23% गिर कर 631.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2024)
Add comment