शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 10.5%, NII 6% बढ़ा

केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। केनरा बैंक का मुनाफा 10.5% बढ़ा है। केनरा बैंक का मुनाफा 3535 करोड़ रुपये से बढ़कर 3905 करोड़ रुपये हो गया है। एनआईआई (NII) में 6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 एनआईआई 8666 करोड़ रुपये से बढ़कर 9166 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी 4.23% से घटकर 4.14% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में कमी देखने को मिली है और यह 1.27% से घटकर 1.24% दर्ज हुआ है। सकल एनपीए 40,604 करोड़ रुपये से घटकर 40,356 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि शुद्ध एनपीए 11823 करोड़ रुपये से घटकर 11,701 करोड़ रुपये से स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के 7606 करोड़ रुपये के मुकाबले 7616 करोड़ रुपये रहा है। प्रोविजन सालाना आधार पर 2418 करोड़ रुपये से घटकर 2171 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 2280 करोड़ रुपये से घटकर 2171 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। प्रोविजन में 16% की गिरावट देखने को मिली है। घरेलू जमा 11.47% बढ़ कर 12.31 लाख करोड़ रुपये हो गया है। CASA डिपॉजिट 4.66% बढ़ कर 3.81 लाख करोड़ रुपये रहा है। घरेलू सकल एडवांस 9.17% बढ़ कर 9.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का शेयर 0.51% गिर कर 111.89 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"