शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में श्रीराम फाइनेंस का मुनाफा 18.2%, एनआईआई 24.6% बढ़ा

एनबीएफसी कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 18.2% मुनाफा 1675 करोड़ रुपये से बढ़कर 1981 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में कमी की वजह खर्च में बढ़ोतरी रही है।

 कंपनी के ब्याज से शुद्ध आय में 24.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 4200 करोड़ रुपये से बढ़कर 5234 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 5.45% से बढ़कर 5.79% हो गया है। शुद्ध (नेट) NPA 2.70% से बढ़कर 2.71% हो गया है। पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 9.02% से घटकर 8.79% के स्तर पर आ गया है। NPA प्रोविजन कवरेज रेश्यो 51.15% रहा है। कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में 22% की बढ़त रही है और यह 7688 करोड़ रुपये से बढ़कर 9363 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुताबिक सब्सिडियरी में हिस्सा बिक्री को तीसरी तिमाही तक रेगुलेटरी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी को सब्सिडियरी में हिस्सा बिक्री से 3900 करोड़ रुपये मिलेंगे। हिस्सा बिक्री की रकम से सीआरएआर (CRAR) में 0.80% की बढ़ोतरी होगी। अच्छे नतीजों से श्रीराम फाइनेंस के शेयर में शुक्रवार को ऊपरी सर्किट लगा और आखिर में 9.18% चढ़ कर 2925 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"