शेयर मंथन में खोजें

आईटी कंपनी टेक महिन्द्रा का पहली तिमाही में मुनाफा 28.9% बढ़ा

आईटी की दिग्गज कंपनी टेक महिन्द्रा ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 28.9% की बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 661 करोड़ रुपये से बढ़कर 852 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एडजस्टेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.2% की गिरावट देखने को मिली है। एडजस्टेड आधार पर मुनाफा 880 करोड़ रुपये से घटकर 852 करोड़ रुपये रहा है।

 वहीं कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 12,871 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,006 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर आय में 0.7% की मामूली बढ़त रही है। डॉलर आय 154.8 करोड़ से बढ़कर 155.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के EBIT में 16.5% की बढ़त देखने को मिली है। EBIT 947 करोड़ रुपये से बढ़कर 1103 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में भी बढ़त देखी गई है और यह 7.4% से बढ़कर 8.5% के स्तर पर आ गया है। सीसी आय में 0.7% की बढ़त देखी गई है। इंडस्ट्री के सभी वर्टिकल्स में सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। तिमाही आधार पर कर्मचारियों की संख्या 2165 बढ़कर 1.47 लाख ह गई है। पहली तिमाही में कंपनी ने करीब 53.4 करोड़ डॉलर के सौदे जीते हैं जो कि पिछली तिमाही में 50 करोड़ डॉलर था। पहली तिमाही में एट्रिशन दर बिना बदलाव के 10% पर बरकरार है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को BSE पर 0.68% बढ़ कर 1540.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"