एफएमसीजी कंपनी कोलगेट ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 33% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 274 करोड़ रुपये से बढ़कर 364 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 13% की बढ़त देखने को मिली है।
आय 1324 करोड़ रुपये से बढ़कर 1497 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 68% से बढ़कर 71% हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 21% की वृद्धि देखने को मिली। कामकाजी मुनाफा 419 करोड़ रुपये से बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 31.7% से बढ़कर 34% हो गया है। पिछली तिमाही में 20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च था। अतिरिक्त खर्च को एडजस्ट करने के बाद मुनाफे में 26.3% की वृद्धि हुई है। वहीं वॉल्यूम ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रहा है। कंपनी के मुताबिक ग्रामीण बाजारों में मांग में तेजी देखने को मिल रही है जो कि शहरी मांग की तुलना में ज्यादा है। यह लगातार पिछले दो तिमाहियों से दिख रहा है। घरेलू आय में 12.8% की बढ़ोतरी देखी गई है। टूथपेस्ट पोर्टफोलियो में दहाई अंकों में वृद्धि रही है। कोलगेट का शेयर 4.88% चढ़ कर 3366.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)
Add comment