बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 47.5% बढ़ा है। मुनाफा 721 करोड़ रुपये से बढ़कर 1063.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 20.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
एनआईआई (NII) 2490.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3005 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के प्रोविजन में सालाना आधार पर 13.1% की कमी आई है। प्रोविजन 602.1 करोड़ रुपये से गिर कर 523 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 70.5% घटकर 1774 करोड़ रुपये से घटकर 523 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 3.84% से बढ़कर तिमाही आधार पर 4.23% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 1.11% से बढ़कर 1.15% के स्तर पर आ गया है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 7.6% के स्तर पर सपाट रहा है। पहली तिमाही में स्लिपेजेज यानी नए एनपीए में 34.5% की कमी हुई है। नए एनपीए सालाना आधार पर 1360 करोड़ रुपये से घटकर 890 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 12.75% की गिरावट देखने को मिली है और यह 1020 करोड़ रुपये से घटकर 890 करोड़ रह गया है। बैंक के क्रेडिट लागत में भी कमी आई है। मैनेजमेंट को भविष्य में स्लिपेजेज में और कमी आने की उम्मीद है। वहीं एनआईएम 7%-7.5% के दायरे में रहेंगे। दमदार नतीजों से ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग अपग्रेड कर लक्ष्य में बढ़ोतरी की है। जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म से खरीदारी की राय देते हुए लक्ष्य 165 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं सीएलएसए (CLSA) ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 210 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)
Add comment