शेयर मंथन में खोजें

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में मुनाफा 20%, आय 3.7% बढ़ी

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 475 करोड़ रुपये से बढ़कर 570 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 3.7% की बढ़ोतरी देखी गई है।

 कंपनी की आय 3275 करोड़ रुपये से बढ़कर 3395 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में 15% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 707 करोड़ रुपये से बढ़कर 813 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 21.6% से बढ़कर 23.9% हो गया है। कंपनी की अन्य आय 54 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के कंज्यूमर और बाजार वॉल्यूम में 8% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ 9.6% रहा है वहीं बीटूबी (B2B) कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ 18% रहा है। यह घरेलू के अलावा निर्यात सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन के कारण संभव हो सका है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 49% से बढ़कर 53.8% हो गया है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 53.4% था। कंपनी के कंज्यूमर कारोबार से आय 3% बढ़कर 2740 करोड़ रुपये हो गई है। इंडस्ट्रियल सेगमेंट से आय 7% बढ़कर 725 करोड़ करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 3.27% चढ़ कर 3153.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"